भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन 22 को

सहरसा : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को मंगलम रिसॉर्ट में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर पार्टी आगे बढ़ रही है. भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सम्मान दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 4:24 AM

सहरसा : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को मंगलम रिसॉर्ट में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर पार्टी आगे बढ़ रही है. भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सम्मान दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के फसल का दूना लाभ मिले, इसको लेकर कृत संकल्पित है. प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नये अध्यक्ष एवं नयी कमेटी के माध्यम से पार्टी सफलता को प्राप्त करेगी. उन्होंने बूथ स्तर के कमेटी पर भी प्रकाश डाला.
जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सीएए, एनआरसी जागरूकता अभियान पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष का सपना पूरा होने जा रहा है. जिले के पटुआहा में भाजपा का जिला कार्यालय का उद्घाटन 22 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा. इस मौके पर जिले के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे.
बैठक में संगठन प्रभारी अरविंद शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते संगठन पर बल दिया. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, डॉ आलोक रंजन, सुरेंद्र यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कार्तिक कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, श्रवण चौधरी, लाजवंती झा, आरती सिंह, रागिनी, पूर्व जिला अध्यक्ष शालिग्राम देव, राजीव रंजन, मदन प्रसाद चौधरी, रणवीर सिंह ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर सभी अतिथियों को साल चादर माला पहनाकर स्वागत किया गया.
बैठक में कृषि मंत्री डॉ कुमार ने पार्टी जिला पदाधिकारी, जिला उपाध्यक्ष रूद्र नारायण ठाकुर, नमिता पाठक, डॉ रविंद्र सिंह, श्यामल पोद्दार, आशुतोष खां, मीरा रंजन, जिला मंत्री विपिन प्रकाश, राजीव रंजन साह, संजीव भगत, पंकज पाठक, विजय गुप्ता, यशपाल कौर, विमला पासवान, मीडिया प्रभारी जितेंद्र नारायण सिंह, रंजीत चौधरी, जिला प्रवक्ता अमीर राम, जय प्रकाश दास, विनय झा, लक्ष्मी कांति झा को माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिवभूषण सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष रूद्र नारायण ठाकुर ने किया.

Next Article

Exit mobile version