छात्र राजद ने सदस्यता अभियान पर दिया जोर

सुपौल : छात्र राजद की बैठक गुरुवार को बीएसएस कॉलेज परिसर में आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष ई प्रवेश प्रवीण की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया गया.... साथ ही कई छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 4:48 AM

सुपौल : छात्र राजद की बैठक गुरुवार को बीएसएस कॉलेज परिसर में आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष ई प्रवेश प्रवीण की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव की उपस्थिति में संगठन का विस्तार किया गया.

साथ ही कई छात्रों ने सदस्यता भी ग्रहण की. जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण ने छात्रों से सदस्यता अभियान प्रमुखता से चलाने का आह्वान किया. जिला प्रवक्ता संतोष सुशांत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को विकलांग बनाने पर तुली हुई है.
जिसे कभी बरदास्त नहीं किया जायेगा. जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि छात्र राजद द्वारा जिले में 35 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. राजद के जिला सचिव सह प्रवक्ता अनोज आर्य ने छात्र संगठन को पूरी मजबूती और जोश के साथ कार्य करने की अपील की. राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष रितू राज यादव, जिला महासचिव मो फुरकान आदि ने भी संगठन की मजबूती पर जोर दिया.
संगठन का हुआ विस्तार
बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया. इस क्रम में आनंद भाष्कर को सदर प्रखंड अध्यक्ष, इंद्रदेव कुमार नगर अध्यक्ष, अरबाज आलम प्रखंड उपाध्यक्ष, जफर शेख नगर उपाध्यक्ष, आफताब आलम व दीपक कुमार प्रखंड महासचिव, अब्दुल करीम व वकील कुमार सचिव, भास्कर यादव जिला कोषाध्यक्ष, विकास कुमार एवं राजेश कुमार यादव जिला सचिव मनोनीत किये गये.
इस अवसर पर आकाश, विकास, बसंत, वरूण, सचिन, नवीन, मिथुन, नीतीश, विनोद, दिलखुश, अभिषेक, विजय, शंभु सिंह, बद्रीनाथ ठाकुर, मुकेश, रूपेश, गणेश, राहुल, जय प्रकाश, विरेंद्र, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.