मारपीट के आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी, दुकानदारों ने किया जाम

राघोपुर : थाना क्षेत्र के किसान चौक अवस्थित फल विक्रेता योगेन्द्र ठाकुर के साथ अचलपुर निवासी मो उमर मियां द्वारा की गयी मारपीट के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय सभी दुकानदारों ने अपना अपना दुकान बंद रख प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी दुकानदारों ने किसान चौक स्थित एनएच 106 को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2019 7:27 AM

राघोपुर : थाना क्षेत्र के किसान चौक अवस्थित फल विक्रेता योगेन्द्र ठाकुर के साथ अचलपुर निवासी मो उमर मियां द्वारा की गयी मारपीट के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय सभी दुकानदारों ने अपना अपना दुकान बंद रख प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान सभी दुकानदारों ने किसान चौक स्थित एनएच 106 को जामकर एवं टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि आये दिन उक्त आरोपित द्वारा यहां के दुकानदारों को धमकाया जाता है और मारपीट की जाती है. इस घटना में पीड़ित द्वारा आवेदन दिये जाने के बावजूद पुलिस तीन दिन बाद घटनास्थल पर पहुंचकर सिर्फ खानापूर्ति कर चलते बनी.
पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए सैकडों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने घंटों एनएच 106 को जाम रखा. जिसके कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. जाम की वजह से सड़क के दोनों छोर पर दर्जनों गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. वहीं पीड़ित योगेन्द्र ठाकुर ने बताया कि गत मंगलवार को वे अपने सैलून पर काम कर रहे थे, साथ ही उनकी पत्नी फल दुकान संभाल रही थी.
इसी बीच अचलपुर निवासी उमर मियां आया और उसके द्वारा फल खरीदने के बाद जब उनकी पत्नी पिछला बकाया सहित सारा पैसा जोड़कर मांगा तो उनकी पत्नी के साथ उमर मियां ने मारपीट शुरू कर दिया. पत्नी के हल्ला करने पर जब वे पत्नी को बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दिया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया गया. साथ ही घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. इलाज करवाने के बाद उनके पत्नी चंद्रिका देवी द्वारा राघोपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय हेतु गुहार लगाया गया. लेकिन पुलिस ने निष्क्रियता बरतते हुए तीन दिन बाद पहुंची. जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा बार बार दोनों पति पत्नी को केस उठाने की धमकी दिया जा रहा है.
जामकर्ताओं का मांग था कि जल्द पुलिस उमर मियां को गिरफ्तार करे, अन्यथा जाम अनवरत जारी रहेगा. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि चंद्रभूषण मंडल, गंगा प्रसाद यादव, समाजसेवी बीरू मालाकार, योगेन्द्र यादव सहित अन्य प्रमुख लोगों ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपने मांग पर अड़े थे. समाचार प्रेषण तक पुलिस जामस्थल पर नहीं पहुंच सकी थी.

Next Article

Exit mobile version