सीबीआइ टीम पहुंची सुपौल, शेल्टर होम की महिलाओं की रिपोर्ट की हो रही जांच

सुपौल : सीबीआइ पटना की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर मधेपुरा के सेल्टर होम से सुपौल शिफ्ट हुई महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट मामले की जांच की. करीब चार घंटे तक सीएस वेश्म में चली इस जांच में पिछले वर्ष मधेपुरा अल्पावासगृह से सुपौल शिफ्ट की गयी लड़कियों और महिलाओं की मेडिकल जांच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 7:26 AM

सुपौल : सीबीआइ पटना की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल पहुंच कर मधेपुरा के सेल्टर होम से सुपौल शिफ्ट हुई महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट मामले की जांच की.

करीब चार घंटे तक सीएस वेश्म में चली इस जांच में पिछले वर्ष मधेपुरा अल्पावासगृह से सुपौल शिफ्ट की गयी लड़कियों और महिलाओं की मेडिकल जांच की पड़ताल की गयी. सूत्रों की मानें, तो सीबीआई पटना की टीम द्वारा अल्पावास से संबंधित मामले खास कर मेडिकल टीम द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है.

बताया गया कि इस दौरान तत्कालीन मेडिकल बोर्ड के संबंधित चिकित्सक से पूछताछ भी की गयी. इसके अलावे सुपौल में अल्पावास के संचालक से भी पूछताछ की गयी है. बंद कमरे में करीब चार घंटे तक चली जांच और पूछताछ के अलावे संबंधित कागजातों की भी बारीकी से जांच की गयी है.

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर घटना के बाद हर जगह अल्पावास की निगरानी बढ़ा दी गयी थी. इसी कड़ी मे मधेपुरा के अल्पावासगृह से 07 अगस्त 2018 को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सुपौल के अल्पावास में शिफ्ट करवाया गया था, जिसमें सभी 13 लड़कियों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी थी. इसके लिए डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने अल्पावास से लायी गयी लड़कियों की जांच की थी.

Next Article

Exit mobile version