निजीकरण के खिलाफ बैंकों में हड़ताल आज से, 50 हजार बैंकर होंगे शामिल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय बैंक हड़ताल आज से शुरू होगी. फोरम के संयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल में 50 हजार बैंक कर्मचारी व अधिकारी शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar | March 15, 2021 6:03 AM

पटना. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय बैंक हड़ताल आज से शुरू होगी. फोरम के संयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताल में 50 हजार बैंक कर्मचारी व अधिकारी शामिल होंगे.

15-16 मार्च की हड़ताल की सफलता के लिए बैंककर्मियों ने एक माह से अभियान चलाया और जनसमर्थन हासिल करने के ग्राहकों के अलावा जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों, स्टूडेंट्स यूनियन, सेंट्रल ट्रेड यूनियंस, सेवा संघों, महिला संगठन, बेरोजगारों और छोटे कारोबारियों से संपर्क कर बैंकों के निजीकरण से आर्थिक-सामाजिक नुकसान के बारे में बताया.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि हड़ताल के कारण स्टेट बैंक के साथ-साथ व्यावसायिक बैंक की 3978 और ग्रामीण बैंक की 2110 शाखाओं में 70 हजार करोड़ का कारोबार बाधित रहेगा.

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने सड़क से लेकर संसद तक बैंक निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाने का आश्वासन दिया और किसान संयुक्त मोर्चा व सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने आज देश भर में निजीकरण विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version