औषधि विभाग की सक्रियता से उचित दाम पर मिले मास्क

सीवान : कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के साथ ही बाजार से सैनिटाइजर गायब हो गये थे तथा मास्क ब्लैक बेचे जा रहें थे. इस आशय कर सूचना जब औषधि विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक संगीता कुमारी को हुई तो उन्होंने दवा व्यवसायियों के यहां जांच शुरू कर सैनिटाइजर व मास्क का स्टॉक लेना शुरू […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 3:25 AM

सीवान : कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के साथ ही बाजार से सैनिटाइजर गायब हो गये थे तथा मास्क ब्लैक बेचे जा रहें थे. इस आशय कर सूचना जब औषधि विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक संगीता कुमारी को हुई तो उन्होंने दवा व्यवसायियों के यहां जांच शुरू कर सैनिटाइजर व मास्क का स्टॉक लेना शुरू किया. साथ ही दवा दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि इस महामारी में कोई दुकानदार सैनिटाइजर या मास्क ब्लैक करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.औषधि निरीक्षक शिव किशोर चौधरी व विनोद मरांडी ने प्रतिदिन बाजार में आने वाले सैनिटाइजर व मास्क की मॉनीटरिंग शुरू किया. साथ ही पटना से मास्क एवं अन्य आवश्यक दवा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने व्यवस्था की किया. अब तक सीवान में करीब 20 हजार से अधिक सैनिटाइजर 18 हजार मास्क लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध करा दिये गये है. अभी बाजार में 50 ग्राम से लेकर 20 लीटर का सैनिटाइजर व थ्री लेयर मास्क लोगों के लिए उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version