नहीं हो रही साफ -सफाई,वार्ड पार्षद ने खुद उठाया झाड़ू

हसनपुरा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सुव्यवस्थित साफ सफाई नहीं हो रही है. जिससे वार्ड पार्षदों से लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्याप्त है. नियमित साफ सफाई नहीं होने से कई जगह कचरे का अंबार लग गया है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 9:42 PM

हसनपुरा. हसनपुरा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सुव्यवस्थित साफ सफाई नहीं हो रही है. जिससे वार्ड पार्षदों से लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्याप्त है. नियमित साफ सफाई नहीं होने से कई जगह कचरे का अंबार लग गया है. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. साफ सफाई से लेकर कचरा का उठाव भी समय से नहीं किया जाता है. जिससे कचरे का अंबार लग गया है. लोगों का कहना है कि 10-15 दिन बाद भी कचरे की गाड़ी कचड़ा उठाव के लिए नहीं पहुंच रही है.जिससे लोगों में आक्रोश है. बीते दिनों वार्ड नंबर 03 और 04 के वार्ड पार्षदों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से की थी. लेकिन कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया. वार्ड नंबर 03 की वार्ड पार्षद विद्यावती देवी सोमवार को सफाई कर्मी को नहीं पहुंचने पर स्वयं झाड़ लगाकर साफ सफाई की .उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी समय से कचरा का उठाव नहीं कर रहे है. जिससे कचड़े का अंबार लग जा रहा है. वहीं वार्ड नंबर 07 के वार्ड पार्षद सद्दाम अली ने भी ईओ हरिश्चंद्र से समय से कचरा का उठाव नहीं होने पर शिकायत की. कहा कि 15 दिन बाद भी कचरे का उठाव नहीं होने से कचड़े का अंबार लग जा रहा है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.कचड़े का नियमित उठाव नहीं होने से कमोवेश संबंधित सभी वार्डों में कचरे का अंबार लग गया है.इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार ने बताया कि पांच गाड़ी चल रही है. गाड़ी का एक ट्रिप बढ़ा देने से कचड़ा का उठाव हो सकता है. लेकिन सफाई कर्मी ट्रिप नहीं बढ़ा रहे है. इसी को लेकर एजेंसी से बातचीत की गयी है. जितना कर्मी को काम करना चाहिए नहीं कर रहे हैं, जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version