ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने दो यात्रियों को लौटाये छूटे हुए सामान
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे सामान को सुरक्षित बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने की सराहनीय कार्रवाई की गयी है.
सीवान. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे सामान को सुरक्षित बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने की सराहनीय कार्रवाई की गयी है. अलग-अलग तिथियों में दो मामलों में आरपीएफ की तत्परता और ईमानदारी से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. पहला मामला में सोमवार 15 दिसंबर को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से आरपीएफ पोस्ट सीवान को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 11123 के कोच ए-1, सीट संख्या 13 पर एक सफेद रंग का कैरी झोला छूट गया है. सूचना के आधार पर बीट में तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार पांडे ने गाड़ी के आगमन पर झोले को सुरक्षित रूप से बरामद कर पोस्ट पर रखा. झोले के स्वामी, देवरिया निवासी पंकज कुमार केडिया, अपने यात्रा टिकट और आधार कार्ड के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुए. पाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव ने रोज़नामचा लेखक उपेंद्र कुमार सिंह के समक्ष झोला सही-सही मिलान कर उन्हें सुपुर्द कर दिया. झोले में रखे सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹1000 बतायी गयी. वहीं दूसरा मामला रविवार, 14 दिसंबर का है. गाड़ी संख्या 13020 के गार्ड ब्रेक में एक काले रंग का पिट्ठू बैग छूटने की सूचना मिली थी. कांस्टेबल नीरज कुमार पांडे द्वारा बैग को सुरक्षित बरामद कर पोस्ट पर रखा गया. इसके बाद उसी दिन, बैग के स्वामी, यूपी महाराजगंज निवासी आलोक कुमार, आधार कार्ड के साथ पोस्ट पर पहुंचे. पाली प्रभारी छोटेलाल सिंह यादव एवं रोजनामचा लेखक कांस्टेबल उपेंद्र मिश्रा के समक्ष बैग उन्हें सुपुर्द किया गया. बैग में रखे सामान व कागजात की कीमत लगभग ₹500 आंकी गयी. दोनों मामलों में यात्रियों ने आरपीएफ सीवान की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
