लंबे समय से फरार अभियुक्त सहित शराब पीकर हंगामा करने वाले गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By ALOK KUMAR | December 15, 2025 10:51 PM

लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जगतपुर गांव निवासी अमर माझी को गिरफ्तार कर लिया. अमर माझी पर विभिन्न मामलों में 659/25 का वारंट जारी था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. इसी क्रम में शराब के नशे में हंगामा करने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा. बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहिल पट्टी गांव निवासी मनीष गुप्ता को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बगरा गांव निवासी सत्येंद्र सिंह पर शराब के नशे में गांव के कुछ सम्मानित लोगों के साथ गाली-गलौज और हंगामा करने का आरोप लगा. गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र सिंह को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस की एक अन्य कार्रवाई में एक शराब कारोबारी सहित तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. इन सभी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है