अतिक्रमण हटाने के पहले करायी गयी सड़क की मापी

पहले चरण में बड़हरिया नगर पंचायत में चल रहे अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत बड़हरिया मुख्य बाजार की सड़क की मापी शुरू की गयी है.

By ALOK KUMAR | December 15, 2025 10:56 PM

बड़हरिया. पहले चरण में बड़हरिया नगर पंचायत में चल रहे अतिक्रमण मुक्ति अभियान के तहत बड़हरिया मुख्य बाजार की सड़क की मापी शुरू की गयी है. इसके तहत सड़क से दुकानों की दूरी मापी जा रही है कि कहीं वहां की सड़क अतिक्रमण कर शिकार तो नहीं है. दरअसल अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान बाजार के कुछ दुकानदारों ने मापी कर सीमांकन कराकर ही अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. इसी के मद्देनजर बीडीओ संदीप कुमार और अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के नेतृत्व में मापी का कार्य प्रारंभ कराया गया. इस दौरान थाना चौक से जामो चौक तक सड़कों के किनारे स्थित दुकानों की मापी का कार्य पूरा कर लिया गया. जबकि इसके बाद जामो चौक से ब्लॉक रोड, रजिस्ट्री कार्यालय रोड, जामो रोड, थाना चौक से सीवान जाने वाली मुख्य सड़क व तरवारा रोड में भी मापी करायी जाने की चर्चा है. सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि मापी के बाद दुकानों का सीमांकन कर दिया गया है. वहीं दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि दुकानदार सीमांकन के अंदर ही अपनी दुकान लगाएं. अन्यथा सीमांकन के आगे दुकान लगाने पर सख्त कानून कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है