मनचलों ने किशोरी व एक युवती को मारा चाकू
थाना क्षेत्र के सराय परौली में मनचलों द्वारा जबरन मोबाइल नंबर मांगने का विरोध करने पर एक किशोरी व एक युवती को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. चाकू लगने से एक के गर्दन में व दूसरी के पेट में गंभीर चोटें आयी है. घायलों में एक 22 साल की और एक 15 साल की है.
प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सराय परौली में मनचलों द्वारा जबरन मोबाइल नंबर मांगने का विरोध करने पर एक किशोरी व एक युवती को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. चाकू लगने से एक के गर्दन में व दूसरी के पेट में गंभीर चोटें आयी है. घायलों में एक 22 साल की और एक 15 साल की है. घायल ने बताया कि शनिवार की शाम स्थानीय जीन बाबा बाजार से दवा खरीद कर पैदल घर लौट रहे थे. जैसे ही गांव के पास पीपल के पेड़ के समीप पहुंचीं, गांव के ही तीन युवक वहां बैठे थे. बताया कि युवकों ने घेर लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगे. बतौर पीड़िता जब इसका विरोध किया तो एक ने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. जबकि दूसरे ने एक के पेट पर हमला करते हुए छेड़खानी किया. जब दोनों लड़कियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख तीनों हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लेकर आए. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले में पीड़िता की मां ने थाना में गांव के मकर राम उर्फ संन्यास राम, रिशु राम, तुलसी राम के खिलाफ जबरन मोबाइल नंबर मांगने और छेड़खानी करने तथा अमरजीत राम पर आरोपियों को अपने घर में छिपाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
