रेलवे कॉलोनी से युवक का शव बरामद
नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी से अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फल मंडी के बगल स्थित रेलवे कॉलोनी में एक युवक का शव पड़ा हुआ हैं. जहां नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद की.
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी से अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फल मंडी के लगल स्थित रेलवे कॉलोनी में एक युवक का शव पड़ा हुआ हैं. जहां नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद की. शव की जांच की तो कुछ भी बरामद नही हुआ. जिसके बाद उसे कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा शव शवगृह में रखा गया है .मामले में नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया हैं. पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बिजली आपूर्ति बाधित प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के तीनभेड़िया- मंसाहाता के बीच एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने शुक्रवार की शाम को बिजली के पोल में सीधी टक्कर मार दी. जिससे पोल चकनाचूर हो गया. बताया जाता है कि सीवान से बड़हरिया की ओर आ रहा स्कॉर्पियो तीव्र गति के कारण अनियंत्रित होकर पहले दाहिने गया व फिर बांये आकर बिजली के पोल में जबर्दस्त टक्कर मार दिया. इससे बिजली का पोल टूट गया. जिससे तीन भेड़िया व मंसाहाता के कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. बताया जाता है कि तीन-चार बार पलटने के बाद स्कॉर्पियो सीधा हो गया. बताया जाता है कि ड्राइवर सहित दो लोग स्कॉर्पियो में सवार थे व घटना के बाद निकल कर भागने में सफल रहे. स्कॉर्पियो में लगा खून के धब्बे बता रहे हैं कि दोनों को चोटें आयीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
