siwan news. बस स्टैंड से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर लखरांव गांव निवासी हीरा लाल यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है
सीवान . मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ललित बस स्टैंड से गांजा की तस्करी कर रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर लखरांव गांव निवासी हीरा लाल यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गश्ती दल को सूचना मिली थी कि ललित बस स्टैंड के पूर्वी गेट पर एक व्यक्ति मादक पदार्थ की बिक्री कर रहा है. पुलिस ने दबिश दी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके झोले से 50 पुड़िया (200 ग्राम) गांजा बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्याय हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह यूपी से लाकर गांजा बेचता है. अब इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
