दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर
siwan news : बड़हरिया-तरवारा मुख्य सड़क पर पट्टी भलुआं स्थित सूरज मोड़ के पास हुआ हादसा
बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के पट्टी भलुआं स्थित सूरज मोड़ के पास बुधवार की दोपहर को दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के अकबर मियां का 20 वर्षीय पुत्र शोबराती उर्फ भोला गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही भोला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महमूदपुर के शोबराती उर्फ भोला अपनी बाइक से घर से बड़हरिया बाजार आ रहा था, तभी बड़हरिया की ओर से तरवारा जा रही दूसरी बाइक से सूरज मोड़ पर उसकी सीधी टक्कर हो गयी. दूसरा घायल गोपालगंज के रामनरेश प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि दो बाइकों की इस सीधी टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया. वहीं, सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल भोला की मौत सीवान ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया. इधर, भोला की मौत की खबर मिलते ही परिजन चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे महमूदपुर गांव में कोहराम मच गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
