भाजपा ने निकाला आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प यात्रा

भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 15, 2025 10:53 PM

सीवान. भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा सीवान शहर के शांति बट वृक्ष से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जेपी चौक के रास्ते पटेल चौक पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ. यात्रा के समापन अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा स्वदेशी अपनाने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि जब दुकानदार स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करेंगे और देश की जनता स्वदेशी सामान खरीदेगी, तभी देश में स्वदेशी उद्योगों और कारखानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी. इससे देश के युवाओं को रोजगार, किसानों को सशक्तीकरण और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान कर रहे हैं और आज देश की जनता इसे व्यापक रूप से अपना भी रही है. आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी का मंत्र दिया था, जिसे आज भाजपा के नेता और कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंद प्रसाद चौहान, अभिमन्यु सिंह, धनंजय सिंह, सत्यम सिंह सोनू, कुंदन सिंह, अनुरंजन मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, हरेंद्र कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव, चंद्रविजय प्रकाश यादव, देवेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, किरण गुप्ता, रितेश सिंह, प्रेम माझी, उमाशंकर सिंह, अजय पासवान, अनंत साहनी, रूपल आनंद, जयप्रकाश गुप्ता, अजय तिवारी, अजित कुमार, चीकू जी महाराज, बीरेंद्र गुप्ता, बीर बहादुर सिंह कुशवाहा, सैरभ कुशवाहा, बृजनंदन सिंह, लीशा लाल, अर्जुन गुप्ता, रंजना श्रीवास्तव, नितीश कुशवाहा, नवल कैलाश बिहारी, राजन साह, राजा श्रीवास्तव, नीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है