जसौली में सुरक्षा कड़ी, एसपीजी-एटीएस तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आयोजित जनसभा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस-प्रशासन एवं अन्य संबंधित एजेंसियां युद्धस्तर पर कार्य में जुटी हुई हैं.
प्रतिनिधि,सीवान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आयोजित जनसभा की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस-प्रशासन एवं अन्य संबंधित एजेंसियां युद्धस्तर पर कार्य में जुटी हुई हैं. सभा स्थल पर विशाल पंडाल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं मंच का निर्माण अंतिम चरण में है. तेज गर्मी को देखते हुए लोगों को राहत देने के लिए जगह-जगह कूलर लगाए जा रहे हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है.वीआइपी के लिए विशेष सूट बनाए गए हैं. मंगलवार को एसपीजी की टीम सीवान पहुंच गयी है. यहां पहुंचने के बाद समाहणालय में जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के बिंदुओं पर बैठक की.इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. पीएम सहित अन्य वीआइपी के बैठने के लिए बनाए गए मंच, हेलीपैड और प्रवेश और निकास द्वार के संबंध में जानकारी लिया. हेलीपैड के पास सुरक्षा कड़ा करने के संबंध में चर्चा की गई. पीएम की सुरक्षा के सभी लेयर पर चर्चा की गई. पीएम के आने के बाद हेलीपैड से मंच तक आने के दौरान सुरक्षा पर भी चर्चा की गई. इधर दोपहर में सारण प्रमंडल आयुक्त राजीव रोशन और डीआइजी निलेश कुमार ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. सभा स्थल की हो रही है गहन जांच सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभा स्थल, मंच, पंडाल और आसपास के इलाकों में एटीएस की टीम पहुंच चुकी है. सुरक्षा जांच के लिए डॉग स्क्वॉड, बम डिटेक्शन इक्विपमेंट और ज्वलनशील पदार्थों की जांच करने वाली मशीनों से गहन जांच की जा रही है.पुलिस बल की चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है.जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दे रहे हैं. नगर निकायों द्वारा कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. हेलीपैड से सभा स्थल तक बनी पीच सड़क जसौली में हेलीपैड से लेकर सभा स्थल और पंडाल तक पथ निर्माण विभाग द्वारा पीच सड़क का निर्माण कर दिया गया है. इसी मार्ग से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभा स्थल तक पहुंचेंगे. दोनों का हेलीकॉप्टर अलग-अलग हेलीपैड को उतारा जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस पूरे मार्ग और पंडाल क्षेत्र की गहन जांच एटीएस द्वारा की जा रही है. हेलीपैड का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है..पीएम की सभा के दौरान जमीन से आसमान तक सुरक्षा रहेगी. सीसीटीवी से होगी निगरानी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. जसौली स्थित सभा स्थल के साथ-साथ पूरे इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी.सभा स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.इसके अलावा सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर भी निगरानी के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके. सभी कैमरों की मॉनिटरिंग एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी लगातार नजर बनाए रखेंगे. राज्यभर में 17 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा अपना आशियाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जसौली में आयोजित कार्यक्रम में नगर निकाय के पांच लाभुकों को आवास की चाबी सौंपने की तैयारी पूरी की जा रही है. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत एक भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय आयोजन में अप्रैल 2025 से अब तक निर्मित कुल 17,178 पूर्ण आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा.इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 5 लाभार्थियों को चाबी सौंपी जाएगी.जबकि शेष लाभुकों को नगर निकाय स्तर पर स्थानीय कार्यक्रमों के माध्यम से चाबियां वितरित की जाएंगी.इस हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा द्वारा सभी नगर निगमों, नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.नगर निकायों को 20 जून को अपने-अपने स्तर पर स्थल चिन्हित कर, लाभार्थियों को आमंत्रित कर चाबी वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
