हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण ने अंडर-17 और 19, मगध ने अंडर-14 का खिताब जीता
अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों से जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव एवं जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया.
सीवान. खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शहर के स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव एवं जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों से जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव एवं जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. अंडर-17 आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला सारण प्रमंडल बनाम मगध प्रमंडल के बीच खेला गया. कड़े मुकाबले में सारण की टीम ने मगध को 07-16 गोल से पराजित किया. सारण की रागिनी कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह गोल अपने टीम के लिए बनाया.
वहीं सारण की वैष्णवी कुमारी ने अपनी टीम के लिए 8 गोल बनाया. विजेता टीम में मगध की तरफ से राज लक्ष्मी और शगुन राज ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-14 के मुकाबले में सारण बनाम मगध के बीच खेला गया. अंडर-14 मगध की टीम 07-02 के मुकाबले में सारण को पराजित करते हुए विजेता बनी. अंडर-19 का फाइनल मुकाबला सारण बनाम मगध प्रमंडल के टीम के बीच खेला गया. जिसमें सारण की टीम ने मगध प्रमंडल की टीम को 15-04 गोल से पराजित किया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, संजय पाठक, अनिरुद्ध कुमार, अरविंद शंकर, मो. असलम, बृजेश कुमार, संजय दूबे ,वाल्मीकि ओझा, जयप्रकाश राय, उमेश राम, विजय प्रताप सिंह, चंद्रदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शिवेंद्र कुमार, राधा कुमारी, सुशीला कुमारी व ममता कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
