देश में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा: माले

प्रखंड के सहसराव पंचायत में भाकपा माले का 14 वां सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान व योगेन्द्र यादव ने किया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक के बतौर पूर्व मुखिया प्रेम राम मौजूद रहे.

By DEEPAK MISHRA | June 22, 2025 9:22 PM

प्रतिनिधि, आंदर/हसनपुरा प्रखंड के सहसराव पंचायत में भाकपा माले का 14 वां सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान व योगेन्द्र यादव ने किया. सम्मेलन के पर्यवेक्षक के बतौर पूर्व मुखिया प्रेम राम मौजूद रहे. सम्मेलन में 15 सदस्यीय कमेटी का चुनाव कर सर्वसम्मति से लक्ष्मण सहनी को पंचायत सचिव मनोनीत किया गया. इस दौरान प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने कहा आज देश में लूट झूठ का राज चल रहा है, बेरोजगारी महंगाई से ध्यान भटका कर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री सीवान आये थे, लेकिन सीवान को क्या मिला, वहीं पचरूखी चीनी मिल के जमीन को बेच दिया गया. सुता मिल के बिल्डिंग को तोड़ दिया, मजदूरों का बकाया नहीं दिया गया.किसानी मंहगा होता जा रहा है, नहर में अभी तक पानी नहीं दिया गया न ही नलकूपों की मरम्मत किया गया. वही सम्मेलन में ललन यादव, मुखिया शारदा देवी, दीनानाथ राम,चन्द्रभान ठाकुर, राम विलास यादव, लोहा पासवान, श्रीराम मांझी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है