पुलिस ने 26 पशुओं को किया बरामद, पांच तस्कर धराये

स्थानीय थाने की पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 26 पशुओं को पकड़ने में सफलता पाई है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक समेत पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बरामद पशुओं को रविवार को ही बड़हरिया गौशाला भेज दिया.

By DEEPAK MISHRA | November 9, 2025 9:47 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. स्थानीय थाने की पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 26 पशुओं को पकड़ने में सफलता पाई है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक समेत पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बरामद पशुओं को रविवार को ही बड़हरिया गौशाला भेज दिया. मामले में एएसआई विकास कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की रात लगभग 10 बजे रात्रि गश्ती में पुलिस टीम के साथ निकला. रविवार की अहले सुबह 3 बजे खोड़ीपाकर बाजार में था, तभी सूचना मिली कि ट्रक न. WB-25K, 6240 में जबरन व जरूरत से ज्यादा पशुओं को लोड कर तस्करी के उद्देश्य से सीवान की तरफ से बसंतपुर होकर मुजफ्फरपुर की ओर ले जाया जा रहा है. जिनमें कई पशु मरनासन्न हालत में है. बसंतपुर नगर पुल के पास उक्त ट्रक को रोका गया. उसके बाद कुछ लोग भागने का प्रयास किया. जिन्हें पकड़ लिया. ट्रक के तिरपाल को खोलने के बाद ट्रक पर ठूंस-ठूंस कर 26 पशु लदे पाए गए. पुलिस ने ट्रक से 12 भैंस, आठ गाय,व सात बछड़े को बरामद कर कब्जे में ले लिया. पकड़े गए पशु तस्करों जी. बी. नगर थाने के डीहिया के राजेंद्र प्रसाद, पांडेयपुर खमौरी के कन्हैया यादव व बहादुरपुर के विजय यादव, गुठनी थाने के दामोदरा के पवन कुमार के साथ ट्रक चालक गोरेयाकोठी थाने के गोपालपुर के शंकर यादव बताए जाते है. वहीं फरार ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के घुगली जिले के कोन नगर का मुकेश चौधरी को भी नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी तस्करों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं ट्रक से बरामद 26 पशुओं को बड़हरिया गौशाला में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है