प्रधानमंत्री की रैली सिर्फ जुमलों की थी:बच्चा पांडेय
बड़हरिया के राजद विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सीवान का कार्यक्रम मात्र जुमला बनकर रह गया.यहां के लोगों को उम्मीद के अनुसार कुछ भी नहीं मिला.
प्रतिनिधि,सीवान. बड़हरिया के राजद विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सीवान का कार्यक्रम मात्र जुमला बनकर रह गया.यहां के लोगों को उम्मीद के अनुसार कुछ भी नहीं मिला.शनिवार को परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए बच्चा पांडे ने और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा करीब 20 वर्षों से बिहार में सत्ता का हिस्सा रही है और केंद्र में 11 वर्षों से एनडीए की सरकार है. फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि सभा में मौजूद आधी भीड़ सरकारी मशीनरी के सहयोग से लाई गई थी, जबकि बाकी भीड़ उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से लाई गई थी. बच्चा पांडेय ने यह भी नाराजगी जताई कि जब कार्यक्रम सरकारी था और उनके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुआ, तो उन्हें निमंत्रण क्यों नहीं भेजा गया. उन्होंने पूछा कि क्या अब ऐसा नया नियम बन गया है कि सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
