पीएम ने सीवान के लोगों को निराश किया: माले

भाकपा माले द्वारा निकाली गयी बदलो बिहार बदलो सरकार यात्रा शुक्रवार की देर शाम मैरवा स्टेशन पहुंची.यहां लोगों को संबोधित करते हुए जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सीवान में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के लोगों को उम्मीद के अनुसार कोई घोषणा नहीं कर यहां के लोगों को निराश किया

By DEEPAK MISHRA | June 21, 2025 9:12 PM

प्रतिनिधि,मैरवा.भाकपा माले द्वारा निकाली गयी बदलो बिहार बदलो सरकार यात्रा शुक्रवार की देर शाम मैरवा स्टेशन पहुंची.यहां लोगों को संबोधित करते हुए जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि सीवान में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के लोगों को उम्मीद के अनुसार कोई घोषणा नहीं कर यहां के लोगों को निराश किया है.रसोइया, सेविका, सहायिका और जीविका दीदियों को झांसा देकर बुलाया गया.लेकिन इन सभी के लिए मोदी सरकार कोई सौगात नही दिये. सीवान की चीनी मिले बंद है, जिला हस्तकरघा उद्योग मृतप्राय है. इंडस्ट्रीज, किसानों के आमदनी,महंगाई, नौजवानों को दो करोड़ नौकरी सहित मैरवा में कोरोना काल से बंद पड़ी प्रमुख ट्रेनों से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.इस पर मोदी सरकार सौगात के नाम पर जिलेवासियों को ठगने का काम किया है. बिहार में एनडीए सरकार 20 साल से और केंद्र में 11 साल से राज कर रही है. बिहार में आये दिन अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है..जनता एनडीए सरकार की ठगने वाली नीति को समझ चुकी है.आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता जोरदार तरीके से सबक सिखाने के लिए तैयार है. दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो विधवा ,विकलांग को 400 रुपये के जगह 1500 रुपये और माई बहिन योजना के तहत 2500 रुपये प्रति महीना मिलेगा.यह घोषणा भाकपा माले कर रहा है.हमलोग जो घोषणा करते है उसे अंजाम तक पहुंचाते है. वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो विदेशों से काला धन लाकर 15 लाख रुपये खाते में भेजेंगे. प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देंगे.क्या यह मिला है.पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, सिकटा विधानसभा के विधायक बीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. यात्रा में जिशु अंसारी, जिला पार्षद उपेन्द्र साह, जिला सचिव हंसनाथ राम, ऐपवा नेत्री सोहिल गुप्ता, प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया योगेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति, नगर सचिव सुरेंद्र शर्मा, शंकर कुशवाहा, जीशु अंसारी, इम्तियाज अहमद, सतेंद्र चौहान, गोपाल सिंह, विकास यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है