siwan news. देशरत्न के जन्मदिन व जिला स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद का 141वां जन्मदिवस और 53वां जिला स्थापना दिवस तीन दिसंबर को मनाया जायेगा
सीवान. भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद का 141वां जन्मदिवस और 53वां जिला स्थापना दिवस तीन दिसंबर को मनाया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी स्तर की तैयारियां पूरी कर ली है. समाहरणालय स्थित जिला सामान्य शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर विविध कार्यक्रम होंगे. जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा गांधी मैदान से सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी. जो गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान में पहुंचकर संपन्न हो जाएगा. इसके बाद डाॅ राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य के द्वारा सुबह आठ बजे माल्यार्पण किया जायेगा. वहीं, सुबह नौ बजे जीरादेई प्रखंड मुख्यालय स्थित पैतृक आवास में प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर नमन किया जायेगा. इसके बाद जिला की प्रभारी मंत्री शहर के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे. साथ हीं 10 किलोग्राम का केक भी काटा जायेगा. विभिन्न विभाग लगायेंगे 25 स्टाॅल जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के गांधी मैदान परिसर में विभिन्न 25 से अधिक विभागोंं द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे. स्टालोंं के माध्यम से आमजनों को योजनाओंं की जानकारी भी दी जाएगी. इसमें जीविका द्वारा सतत जीविकाे पार्जन योजना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा ट्राइसाइकिल एवं विभिन्न योजनाओं की जागरुकता से संबंधित स्टाल, ग्रामाीण विकास अभिकरण विभाग द्वारा मनरेगा, जल जीवन हरियाली से संबंधित स्टाल, जिला पंचायती राज विभाग द्वारा सोलर लाइट, जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित स्टाल, मद्य निषेध आबकारी विभाग द्वारा मद्य निषेध से संबंधित जागरुकता, बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा विभाग, कृषि/उद्यान/आत्मा, राजस्व विभाग से संबंधित स्टाल, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग, उद्योग विकास एवं कलस्टर से संबंधित, सड़क सुरक्षा व परिवहन विभाग की विभिन्न योजना, कल्याण व जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, बैंकिंग, कला एवं पर्यटन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल तथा जिला निर्वाचन विभाग से संबंधित स्टाल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
