siwan news. एफसीआइ का चावल लदा ट्रक सड़क किनारे खेत में पलटा
दरौंदा प्रखंड के मिल्की नहर के समीप रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया
दरौंदा . प्रखंड के मिल्की नहर के समीप रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. जब भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के लिए चावल लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक सीवान रैक प्वाइंट से चावल लेकर कोल्हुआ स्थित एफसीआइ गोदाम की ओर जा रहा था. इस बीच मिल्की नहर के पास अचानक तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे ट्रक सड़क से फिसलकर खेत में पलट गया. हादसे में ट्रक को भारी क्षति पहुंची है, जबकि चावल की बोरियां बिखर जाने से काफी मात्रा में अनाज क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई. इस संबंध में दरौंदा के एजीएम कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि चावल की खेप सीवान रैक प्वाइंट से एफसीआइ गोदाम कोल्हुआ भेजी जा रही थी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक का चक्का फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है. विभागीय स्तर पर मामले की जानकारी लेकर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
