सरकारी नीतियों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

शुक्रवार को प्रखण्ड परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अपने सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के अध्यक्षता में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी सात सूत्री मांगों से संबंधित मांग-पत्र स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा,

By DEEPAK MISHRA | January 16, 2026 9:42 PM

प्रतिनिधि,रघुनाथपुर.शुक्रवार को प्रखण्ड परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अपने सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के अध्यक्षता में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने अपनी सात सूत्री मांगों से संबंधित मांग-पत्र स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा, विरोध प्रदर्शन बाद में एक सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले किसान मोर्चा के प्रखंड सचिव श्रीराम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थीं, लेकिन आज तक वे धरातल पर नहीं उतरीं. गलत नीतियों के कारण किसानों की हालत दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. उन्होंने मांग की कि मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए और कानून बनाकर मजदूरों को पूरे वर्ष रोजगार की गारंटी दी जाए. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा बनाई जा रही फार्मर आईडी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कई किसानों की जमाबंदी पुश्तैनी होने के कारण उन्हें इसका लाभ मिलना कठिन हो गया है, जिससे किसान सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं. सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों के खेतों तक नहर एवं सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होगी, तब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती. व इस अवसर पर किसान महासभा के जिला परिषद सदस्य अंकुल कुमार यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के अध्यक्ष राजेश प्रसाद, सीताराम बिन समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रमोद कुमार माली, विनय कुमार सिंह, कृष्णा राम, राजेश राम, राजेंद्र राम, सुमित कुमार, मनोज बैठा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है