siwan news. मैरवा बाजार में भारी वाहनों की नो इंट्री का दिखा असर
पहले दिन सुबह तय समय के बाद भी कुछ वाहन गुजरते दिखे, लेकिन सुबह नौ बजते ही पुलिस एक्शन में आ गयी
मैरवा. मैरवा बाजार के मुख्य हिस्से में भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर रोक के आदेश का रविवार को पहले दिन असर दिखा. नो इंट्री जोन क्षेत्र सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक के लिये घोषित किया गया है. पहले दिन सुबह तय समय के बाद भी कुछ वाहन गुजरते दिखे, लेकिन सुबह नौ बजते ही पुलिस एक्शन में आ गयी. साथ ही यह चेतावनी दी गयी कि जबरन नो इंट्री जोन में प्रवेश करनेवाले वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा.
सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक है नो इंट्री
मालूम हो कि बाजार के गुठनी मोड़ से मझौली चौक होते हुए पुराना रेलवे ढाला, मझौली मोड़ से सलेमपुर मार्ग पर भुपतपुरा मोड़ तथा प्रानगड़ही से मझौली मोड़ तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के लिये नो इंट्री जोन घोषित किया गया है. मैरवा में नो एंट्री लगने के बाद नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना किया जायेगा. आदेश के मुताबिक ट्रक, ट्रेलर, बस, पिकअप, हाइवा, जेसीबी मालवाहक निर्धारित समय से पहले बाजार में प्रवेश न कर सकें और यातायात सुचारू रहे. जाम की समस्या से निपटने और नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. रविवार को नो एंट्री का पहला दिन था. जिससे एक-दो ट्रक और हाइवा वाहनों का प्रवेश होते देखा गया है. इधर, थाना प्रभारी संजीत कुमार ने प्रबंधित चौक गुठनी मोड़, स्टेशन रोड पुरानी सब्जीमंडी और धरनी छापर चेकपोस्ट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी है. वही पुलिस बल भारी वहानो के चालको को नो एंट्री का पाठ पढ़ाते हुए देखे गये.नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की नो एंट्री का पालन नहीं करने वालो पर जुर्माना करते हुए कानूनी कारवायी किया जायेगा. वही नो एंट्री को लेकर रविवार को बाजार में भीड़ कम देखा गया.वही बाजार में खरीदारी करने वाले लोग आसानी से आने जाने का कार्य कर रहे थे.वही बाजार में आये खरीदारी करने वाले लोग नो एंट्री की खबर सुनकर लोगो में जनहित के लिए बड़ा कदम बताया है. वही नो एंट्री की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था. जिससे पुलिस प्रसाशन सहित स्थानीय प्रसाशन को लोगो ने खूब सराहना कर रहे थें.सीओ राहुल कुमार ने पुलिस प्रसाशन को शख्त निर्देश दिया कि नियम का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवायी करेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
