शैक्षणिक किट का किया गया वितरण
प्रखंड के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत वर्ग एक से 12 तक के छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भेजे गए शैक्षणिक किटों का वितरण शनिवार से शुरू हो गया. बीआरसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में इन किट को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों या उनके प्रतिनिधि शिक्षकों को सौंपा गया.
भगवानपुर हाट. प्रखंड के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत वर्ग एक से 12 तक के छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भेजे गए शैक्षणिक किटों का वितरण शनिवार से शुरू हो गया. बीआरसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में इन किट को प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों या उनके प्रतिनिधि शिक्षकों को सौंपा गया. बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 191 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को यह किट उपलब्ध कराया जा रहा है. किट में कॉपी और स्कूल बैग शामिल हैं. वर्ग 1 से 3 के 5908 किट, वर्ग 4 से 5 के 5911 किट, वर्ग 6 से 8 के 7527 किट, वर्ग 9 से 12 के लिए 7480 किट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के हेडमास्टर अपने-अपने स्कूलों में बच्चों के बीच यह किट वितरित करेंगे, जिससे छात्रों की पढ़ाई में सहायता मिलेगी. किट लेने पहुंचे मध्य विद्यालय जुआफर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह किट छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा और पढ़ाई की गुणवत्ता में सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
