स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने तीन पंखे चुराये
एमएच नगर थाना के उसरी धनौती स्थित चंद्रबदन मध्य विद्यालय में चोरों द्वारा ताला तोड़ कर दो पंखा की चोरी कर ली. इस चोरी की जानकारी अगले दिन शनिवार को हुई जब विद्यालय का ताला टूटा हुआ शिक्षकों ने देखा.
हसनपुरा. एमएच नगर थाना के उसरी धनौती स्थित चंद्रबदन मध्य विद्यालय में चोरों द्वारा ताला तोड़ कर दो पंखा की चोरी कर ली. इस चोरी की जानकारी अगले दिन शनिवार को हुई जब विद्यालय का ताला टूटा हुआ शिक्षकों ने देखा. जब कमरों की स्थिति देखा तो कमरों में लगे तीन पंखे गायब मिले. इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. ट्रेन से गिरकर वृद्ध घायल प्रतिनिधि, सीवान. स्थानीय जंक्शन पर रविवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी मुंद्रिका चौहान के रूप में की गई. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मैं मैरवा से दरौंदा जा रहा था. इसी दौरान सीवान जंक्शन पर ट्रेन से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
