siwan news. गेहूं बीज के लिए इ-किसान भवन में उमड़ी भीड़, समय बीतने पर मक्का का बीज देने पर माहौल तनावपूर्ण

गेहूं की बुआई का समय चल रहा है, लेकिन पर्याप्त बीज नहीं मिलने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है

By Shashi Kant Kumar | November 27, 2025 10:24 PM

भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के बीज की कमी से किसान इन दिनों परेशान हैं. गेहूं की बुआई का समय चल रहा है, लेकिन पर्याप्त बीज नहीं मिलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. इसी को लेकर मंगलवार को ई-किसान भवन में सुबह से ही किसानों की भीड़ जुट गई. किसान गेहूं बीज पाने की उम्मीद में कई घंटे तक लाइन में खड़े रहे. बीज वितरण के दौरान किसानों ने आपत्ति जताई कि गेहूं बीज के साथ उन्हें मक्का बीज भी दिया जा रहा है. किसानों का कहना था कि इससे पहले दो बार गेहूं बीज का वितरण किया गया था. उस समय मक्का बीज उपलब्ध नहीं था. अब जब मक्का की बुआई का समय निकल चुका है, तो मक्का बीज देने का कोई औचित्य नहीं रह गया है. किसानों ने अधिकारियों से सवाल किया कि वे अब मक्का का बीज कहां और कैसे लगाएंगे. एक बार तो बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई. माहौल तनावपूर्ण हो गया और बीज वितरण कुछ देर के लिए बाधित रहा. हंगामे की सूचना मिलने पर प्रशासन को मौके पर बुलाया गया. प्रशासन के पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद स्थिति शांत हुई, और दो सिपाही कि तैनाती की गई तब जाकर दोबारा बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई. किसानों में भय था कि गेहूं बीज की उपलब्धता जरूरत के मुताबिक नहीं है. कई किसानों को खाली हाथ लौटने की आशंका बनी हुई है. इस बात को लेकर किसान काफी परेशान दिखे. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीएओ यदुनंदन वर्मा ने बताया कि विभागीय नियमों के अनुसार प्रत्येक पंचायत में 125 किलो मक्का बीज का वितरण करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जरूरत के हिसाब से गेहूं बीज की मात्रा कम है, जितना है वो हमलोग गेहूं के बीज किसानों में वितरण कर रहे हैं,लेकिन जैसे ही बीज उपलब्ध होगा सभी किसानों के बीच गेहूं बीज वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है