भाजपा 29 को आंबेडकर पार्क में मनायेगी जयंती

भाजपा जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्ष की बैठक जिलाध्ययक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी डॉ आंबेडकर का जयंती पखवारा मना रहीं हैं.29 तारीख को गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में मनाया जायेगा.

By DEEPAK MISHRA | April 22, 2025 9:43 PM

प्रतिनिधि,सीवान. भाजपा जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्ष की बैठक जिलाध्ययक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी डॉ आंबेडकर का जयंती पखवारा मना रहीं हैं.29 तारीख को गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में मनाया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक राम विधायक रामप्रीत पासवान, लखेन्द्र पासवान शामिल होंगे..कार्यक्रम में उनके जीवन चरित्र एवं उनके संघर्षों के बारे में बताया जाएगा.बैठक में विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह सम्बोधित करते हुए कहा कि ने कहा कि केंद्र व बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने दलित समाज के अनको एक योजनाएं चला रही है.बेठक को पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव,प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, कापरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय एवं कार्यक्रम संयोजक शर्मानंद राम ने संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राजेश श्रीवास्तव एवं संचालन हरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है