उपचुनाव में खलवां में 42 प्रतिशत मतदान

प्रखंड के खलवॉ पंचायत के सरपंच पद के उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी ने बताया केि उपचुनाव के लिए 13 बुथ बनाए गए थे. प्रत्येक बुथ पर पांच मतदान कर्मी मौजूद थे.

By DEEPAK MISHRA | July 9, 2025 10:05 PM

नौतन. प्रखंड के खलवॉ पंचायत के सरपंच पद के उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजली कुमारी ने बताया केि उपचुनाव के लिए 13 बुथ बनाए गए थे. प्रत्येक बुथ पर पांच मतदान कर्मी मौजूद थे. च ग्यासपुर में 42 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट सिसवन. प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए आयोजित उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उप चुनाव मे पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. मतदाताओं के वोट डालने के लिए पंचायत में 17 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों के अलावे दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. मतदान समाप्ति के बाद मिले आंकड़े के अनुसार कुल दस हजार वोटरों में से करीब 42 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार के अप्रिय घटनाक्रम की सूचना नहीं है. इधर कचनार में एक वार्ड सदस्य और रामपुर में पंच के तीन पद के लिए वोट डाले गए. महाराजगंज में जिला परिषद का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न महाराजगंज. प्रखंड के 115 बूथों पर जिला परिषद भाग संख्या 31 के उपचुनाव को ले बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हुआ.जो पांच बजे तक चली. चुनाव समाप्ति के दौरान कुल 50.28 फीसदी लोगों ने मतदान किया. जिला परिषद उपचुनाव के लिए 8 पंचायतों में कुल 115 मतदान केंद्र बनाए गये थे. कुछ मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की लम्बी कतार देखी गई. शिवदह पंचायत के वार्ड 9 स्थित मतदान केंद्र संख्या 38 पर सुबह से ही महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी. एसडीओ अनीता सिन्हा, बीडीओ बिन्दु कुमार, सीओ जितेन्द्र कुमार, थाना अध्यक्ष संजीत कुमार सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मुआयना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है