siwan news. जल्द होगी 26000 डॉक्टर, नर्स व तकनीशियनों की भर्ती : मंत्री

बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा सीवान सदर के विधायक मंगल पांडे ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया

By Shashi Kant Kumar | November 27, 2025 10:18 PM

सीवान. बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा सीवान सदर के विधायक मंगल पांडे ने गुरुवार को कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से एनडीए की सरकार बनी और सीवान के बेटे को मंत्री परिषद में स्थान मिला. पहले भी सीवान का बेटा बनकर काम किया है और आगे दोगुनी ऊर्जा से काम करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 26,000 डॉक्टर, नर्स और तकनीशियन की भर्ती करने जा रही है. मंत्री ने कहा कि एनडीए के शासन में बिहार बदला है, सीवान बदला है. अपराध और भ्रष्टाचार के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है. अपराधियों के पास दो ही रास्ते हैं, अपराध छोड़ दें या बिहार छोड़ दें. अपहरण उद्योग खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि मैंने वादा किया था कि चुनाव के बाद भी बेटा बनकर, भाई बनकर आपके बीच आऊंगा. आज उसी वादे को निभाने आया हूं. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, रिजवान अहमद, मुकेश कुमार बंटी, भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, विनोद कुमार दुबे, सोनू सिंह, आनंद राय, मुक्तिनाथ पांडे, पंकज किशोर सिंह, रामाधार तिवारी, कविंद्र सिंह, उमाकांत शर्मा, आलमगीर मियां, रामचंद्र पांडेय, कमल शर्मा, जगदीश शाह, आशुतोष चौबे, मोनू सिंह, नीरज पटेल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है