15 लाख की बियर के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज स्थित महराजगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने मंगलवार की सुबह ट्रक से 297 पेटी बियर को ट्रक समेत बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उतर प्रदेश से ट्रक से बियर छपरा जा रहा था.
प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज स्थित महराजगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने मंगलवार की सुबह ट्रक से 297 पेटी बियर को ट्रक समेत बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उतर प्रदेश से ट्रक से बीयर छपरा जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने पुलिस बल के सहयोग से ट्रक और शराब को बरामद कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ट्रक के खलासी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बेनिगवा निवासी हरेंद्र राय के पुत्र रंजन कुमार के रूप में कई गयी है. बरामद बियर की कीमत बाजार में करीब 15 लाख रुपये बतायी जा रही है. धरनी छापर चेकपोस्ट पर 10 लाख रुपये का विदेशी शराब जब्त प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट पर से पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक मिनी ट्रक से लगभग 10 लाख रुपये का चंडीगढ़ निर्मित विदेशी शराब को पकड़ा. शराब तस्करों ने आलू और प्याज के बोरे के नीचे भारी मात्रा में शराब की कार्टन को छुपाया गया था. पुलिस की जांच में यूपी नंबर गाड़ी में 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. इसका बाजार वैल्यू लगभग 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. पुलिस ने एक दिन पूर्व ही पंजाब निर्मित 432 लीटर शराब बरामद किया था. थाना प्रभारी ने अबतक का सबसे बड़ा शराब की खेप को पकड़ा है.स्थानीय लोगों ने बताया कि यूपी से शराब से लदी गाड़ी काफी तेज रफ्तार में धरनी छापर चेक पोस्ट के बैरिकेटिंग तोड़ते हुए मैरवा की तरफ भागने लगी. पुलिस के जवानों का पीछा करते देख तस्कर और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. गाड़ी में बीस बोरा आलू और प्याज के नीचे 73 कार्टून शराब को छुपाया गया था. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि 828 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. चालक फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
