पटना एयरपोर्ट : सीवान के मुखिया के बैग से मिला 14 कारतूस, इंडिगो के विमान से जा रहे थे दिल्ली, गिरफ्तार

पटना : पटना एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीवान के पिनरथू पंचायत के मुखिया मो नैमुल हक के बैग से नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद की गयी. इस संबंध में किसी प्रकार का कागजात उपस्थित नहीं करने के कारण मुखिया के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके साथ ही उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 8:40 PM

पटना : पटना एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीवान के पिनरथू पंचायत के मुखिया मो नैमुल हक के बैग से नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद की गयी. इस संबंध में किसी प्रकार का कागजात उपस्थित नहीं करने के कारण मुखिया के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

मो नैमुल हक सीवान के ही दरौंधा के अमहौरा गांव के रहने वाले हैं. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद होने के मामले में मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि गोलियां उनके पास कैसे पहुंची?

इंडिगो के विमान से जा रहे थे दिल्ली
बुधवार को मुखिया नैमुल हक इंडिगो के विमान से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनके बैग की चेकिंग की गयी. जिसमें उनके बैग से नाइन एमएम पिस्टल की 14 गोलियां बरामद की गयी. इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने मुखिया को पकड़ लिया और एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.