सीवान : शहर में युवक को गोली मार किया घायल, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर

सीवान:बिहार के सीवान में मुफस्सिल थाने के अयोध्यापुरी में बुधवार की रात्रि करीब 8:15 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को जख्मी कर दिया. घायल युवक का नाम अनुराग सिंह है जो नगर थाने के दक्षिण टोला सदानी चौक निवासी अजय सिंह का पुत्र है. घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2019 9:40 PM

सीवान:बिहार के सीवान में मुफस्सिल थाने के अयोध्यापुरी में बुधवार की रात्रि करीब 8:15 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को जख्मी कर दिया. घायल युवक का नाम अनुराग सिंह है जो नगर थाने के दक्षिण टोला सदानी चौक निवासी अजय सिंह का पुत्र है. घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुराग सिंह बाइक से अयोध्यापुरी मोहल्ले में किसी काम से गया था. इसी दौरान कुछ युवकों ने गोली मार दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.