सीवान : मोदी की राजनीति बनावटी : तेजस्वी यादव
शिवहर/पूर्वी चंपारण/ मुजफ्फरपुर/गोपालगंज/ सीवान : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को शिवहर, पूर्वी चंपारण के सिकरहना, मुजफ्फरपुर के औराई, गोपालगंज व सीवान में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की राजनीति मिलावटी व बोली मिलावटी दिखावटी है. प्रधानमंत्री मुद्दों से भटक गये हैं. वह […]
शिवहर/पूर्वी चंपारण/ मुजफ्फरपुर/गोपालगंज/ सीवान : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को शिवहर, पूर्वी चंपारण के सिकरहना, मुजफ्फरपुर के औराई, गोपालगंज व सीवान में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की राजनीति मिलावटी व बोली मिलावटी दिखावटी है.
प्रधानमंत्री मुद्दों से भटक गये हैं. वह मस्जिद, मंदिर और पाकिस्तान में उलझे हुए हैं. पिछले चुनाव में किये सभी वादे भूल गये. बिहार को विशेष पैकेज देने की बात कर मुकर गये. उन्होंने कहा कि इस चौकीदार को बिहार की एवं देश की थानेदार जनता सबक सिखायेगी.
तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव देश, संविधान, आरक्षण व लालू जी को बचाने का है. गंगा जमुनी तहजीब व आपसी भाइचारे पर अगर संकट हुआ, तो भाजपाइयों से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. विरोधियों ने लालू जी को षड्यंत्र कर जेल भेजवा दिया. ये लोग जानते थे कि लालू जी के रहते हम पार नहीं पा सकते हैं.
