1269 शिक्षकों को आज मिलेगा औपबंधिक नियुक़्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण (टीआरई-थ्री) के तहत चयनित प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र रविवार को वितरित किए जायेंगे. शहर के वीएम हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:31 PM

सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण (टीआरई-थ्री) के तहत चयनित प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र रविवार को वितरित किए जायेंगे. शहर के वीएम हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. जहां पूर्वाह्न 11 बजे से नियुक्ति पत्र वितरण शुरू होगा. इस दौरान जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीपीएससी टीआरई 3 के तहत चयनित कुल 1269 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक़्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए काउंटर लगाए जायेंगे.डीइओ ने बताया कि सभी चयनित शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है