सीवान : भाजपा नेता व तांत्रिक मस्तान के घर से 1.50 करोड़ बरामद, सात पुलिसकर्मी कर रहे हैं नोटों की गिनती

पुलिस को चकमा दे नेपाल भागा असगर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर तांत्रिक टेरर फंडिंग की आशंका जांच कर रही पुलिस सीवान : तरवारा स्थित जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित भाजपा नेता सह तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के बाद बरामद रुपये की गिनती मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2019 7:04 AM
  • पुलिस को चकमा दे नेपाल भागा असगर
  • राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर तांत्रिक
  • टेरर फंडिंग की आशंका जांच कर रही पुलिस

सीवान : तरवारा स्थित जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित भाजपा नेता सह तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के बाद बरामद रुपये की गिनती मंगलवार की देर रात तक जारी रही. मंगलवार की देर रात 1. 50 करोड़ रुपये की गिनती की जा चुकी थी. 21 घंटों से गिनती चल रही है. छापेमारी के दौरान तांत्रिक असगर मस्तान पुलिस को चकमा दे नेपाल फरार हो गया है.

वरीय अधिकारियों के अनुसार, बुधवार तक रुपयों की गिनती पूरी होगी. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की टीम भी नजर रखे हुए है. इधर, पुलिस को आशंका है कि मस्तान का संबंध टेरर फंडिंग से है, जिसकी जांच में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मदद ली जा सकती है.

एएसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि मस्तान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष है, जो तांत्रिक का काम करता है. छापेमारी में मस्तान के घर से मेड इन जर्मनी की पिस्टल, एक एयरगन, 40 तलवार, लैपटॉप, रुपये गिनने वाला मशीन व कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version