सीवान में शहाबुद्दीन के भतीजे की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, पुलिस अलर्ट, 27 घरों को खंगाला

सीवान : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ले में अपराधियों ने राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के भतीजे व प्रतापपुर निवासी शेख हजीमुल्लाह के पुत्र मो युसूफ की हत्या के बाद जिले में एक बार फिर दहशत कायम हो गया है. इस हत्याकांड के बाद लोगों में गम और गुस्सा देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 7:56 AM
सीवान : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला मोहल्ले में अपराधियों ने राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के भतीजे व प्रतापपुर निवासी शेख हजीमुल्लाह के पुत्र मो युसूफ की हत्या के बाद जिले में एक बार फिर दहशत कायम हो गया है. इस हत्याकांड के बाद लोगों में गम और गुस्सा देखा जा रहा है. माहौल की नजाकत को देखते पुलिस की गश्त बढ़ा दी गयी है. हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
एहतियात के तौर पर एसपी नवीन चंद्र झा ने डीएवी मोड़, विशाल मेगा मार्ट, प्रतापपुर मोड़ सहित आधा दर्जन जगहों पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्त करते दिख रहे हैं. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, प्रतापपुर निवासी शेख हजीमुल्लाह के पुत्र मो युसूफ की हत्या के बाद जिले में दहशत का माहौल कायम है. हत्या के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसको लेकर पुिलस अलर्ट है.
परिजनों ने कहा, साजिश के तहत हुई है हत्या
दक्षिण टोला मुहल्ले में पहुंचे परिजनों व गांव के लोग उसके मुंह में जूठन देख भौचक रह गये. परिजनों ने कहा कि यह घटना किसी साजिश का परिणाम है. चर्चा यह भी हो रही थी कि कहीं दूसरी जगह पर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के लिए अपराधी शव को धार्मिक स्थल के समीप रख कर चले गये हैं ़
घटनास्थल से गोलियां व खोखा बरामद
पुलिस को तीन गोलियां व एक खोखा मिला है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गोली किस जगह पर मारी गयी है. मिली गोलियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि अपराधियों ने यहीं पर घटना को अंजाम दिया है. वहां खून का एक बूंद न होना पुलिस को परेशानी में डाल रखा था. फिलहाल पुलिस बरामद गोली व खोखे को जब्त कर हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुई है.
मौत की खबर सुनते ही दो की हार्ट अटैक से मौत
हुसैनगंज थानांतर्गत प्रतापपुर में हत्या की सूचना के बाद मातम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद शव देर रात गांव पहुंचा. किसी को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि यूसुफ की हत्या कर दी गयी. इस सदमे में गांव की बुजुर्ग महिला और एक पुरुष नाजिर मियां की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.