सीवान : फाइनेन्स कंपनी के कर्मी को गोली मार कर अपराधियों ने लूटे 10 लाख रुपये, बाइक सवार ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

सीवान : शहर के बबुनिया रोड के स्थित बबन पान भंडार के समीप बेखौफ आपराधियों ने टेम्पो से एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को दिनदहाड़े खींच कर पहले गोली मारी. उसके बाद बैग में रखे करीब दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद टेम्पो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 1:46 PM

सीवान : शहर के बबुनिया रोड के स्थित बबन पान भंडार के समीप बेखौफ आपराधियों ने टेम्पो से एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को दिनदहाड़े खींच कर पहले गोली मारी. उसके बाद बैग में रखे करीब दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद टेम्पो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. खून से लथपथ कर्मचारी को एक बाइक सवार ने मानवता का परिचय देते हुए उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल कर्मचारी का नाम मुकेश सिंह है, जो हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव निवासी राधा कृष्ण सिंह के पुत्र है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एएसपी कांतेश कुमार मिश्र सदर अस्पताल तथा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेडियंट कैश मैनेजमेंट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मुकेश सिंह प्रतिदिन की तरह श्रीराम फाइनेंस कंपनी से करीब नौ लाख 59 हजार 540 रुपए लेकर भारती स्टेट बैंक मुख्य शाखा में जमा करने के लिए टेम्पो से निकले .उन्होंने बताया कि जब वे टेम्पो से बबन पान भंडार के समीप पहुंचे. पहले से घात लगाये बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पहले टेम्पों को रुकवाया उसके बाद टेम्पो से खींच कर गोली मार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये.