छात्र के परिजन बेहोशी की हालत में लेकर आ रहे हैं सीवान

परिजन व थानाप्रभारी ने दी जानकारी बरामदगी के लिए प्रभारी एएसपी ने किया था एसआईटी का गठन सीवान : हुसैनगंज के छपियां बुजुर्ग निवासी इंटर छात्र बबलू अपहरण कांड के चौथे दिन प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा एसआईटी का गठन किया था. इसकी कमान नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सौंपी गयी थी. उनके नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2018 5:11 AM

परिजन व थानाप्रभारी ने दी जानकारी

बरामदगी के लिए प्रभारी एएसपी ने किया था एसआईटी का गठन
सीवान : हुसैनगंज के छपियां बुजुर्ग निवासी इंटर छात्र बबलू अपहरण कांड के चौथे दिन प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा एसआईटी का गठन किया था. इसकी कमान नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सौंपी गयी थी. उनके नेतृत्व में एसआईटी इस मामले में लगातार जांच और कार्रवाई में जुटी थी. इसी बीच लखनऊ में बेहोशी के हालत में मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस उसके परिजनों के संपर्क में है. उसके आने का इंतजार कर रही है. पुलिस छात्र के होश में आने के बाद पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version