आंदर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आंदर प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा के साथ प्रदर्शन किया. सड़क के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने तख्ती के साथ छजवा गांव में विरोध प्रदर्शन किया. उन लोगों ने कहा कि अब गांव में कोई भी नेता आते हैं तो उनका विरोध करेंगे और वोट नहीं करेंगे.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 9:05 PM

सीवान. आंदर प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा के साथ प्रदर्शन किया. सड़क के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने तख्ती के साथ छजवा गांव में विरोध प्रदर्शन किया. उन लोगों ने कहा कि अब गांव में कोई भी नेता आते हैं तो उनका विरोध करेंगे और वोट नहीं करेंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी हमारे गांव से गुजरने वाली सड़क का निर्माण आज तक नहीं कराया गया. जिसके कारण प्रतिदिन आने जाने में राहगीरों सहित ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती है. यहां के लोगों को गांव से बाहर जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. सड़क के निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 25 मई को वोट का बहिष्कार करेंगे. सड़क नहीं बनने के कारण हकमा हाता, छजवा, कोदेला, सलाह पुर सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि विकास की रौशनी से यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है. इस गांव को प्रखंड मुख्यालय तथा स्थानीय बाजार से जोड़ने वाली सड़क कच्ची है. सड़क के पक्की नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने बताया की इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि चुनाव के समय अपना काम निकालने के बड़े- बड़े वादे किये, लेकिन अपने किये गये वादे पर एक खरा नहीं उतरे. ग्रामीणों ने यह भी कहा जहां सरकार आज चौमुखी विकास की बात करती है. वहीं इस पंचायत के लोग यातायात समस्या से आज भी जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा हम सब ग्रामीणों ने निर्णय लिया है. विकास नहीं तो वोट नहीं के मार्ग पर चल कर नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा. प्रदर्शन करने वालों में चंद्रमा राम, राणा प्रताप सिंह, सुख सागर पडित, चंदन राम, राम आशीष दुबे, पप्पू सिंह, ज्ञानसागर मांझी, सुरेश बीन, सुनार बीन, दिनेश सिंह, रामानंद सिंह, अवधेश साह, रामानंद शर्मा, दरोग़ा, हरेंद्र सिंह, जेके सिंह, संजय सिंह, गणेश दुबे, अंकित कुमार, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह व जगदानंद सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version