मैट्रिक के 1033 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी अंग्रेजी की परीक्षा
शनिवार को जिले के 41 केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित हुई. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 57 हजार 342 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें 56 हजार 309 परीक्षार्थी ही परीक्षा शामिल हुए और 1033 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को जिले के 41 केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित हुई. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 57 हजार 342 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. इसमें 56 हजार 309 परीक्षार्थी ही परीक्षा शामिल हुए और 1033 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कदाचार व फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान सभी केंद्रोंं पर कड़े इंतजाम किए गए थे. अधिकांश केंद्रोंं पर प्रवेश के दौरान ही गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की बारीकी से जांच की गई, ताकि परीक्षा केंद्र के अंदर फर्जी परीक्षार्थी दाखिल न हो सकें. परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय में सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तथा महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ अनिल कुमार व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन सभी केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ले रहे थे. पहली पाली में व दूसरी में परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा : जिले के सभी 41 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा में जहां 28 हजार 736 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. वहीं 28 हजार 215 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि 521 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 28 हजार 606 में 28 हजार 094 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
