लूट के प्रयास में युवक को मारी गोली, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के मांची गांव में एसबीआइ के सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार के भतीजा को लूट के प्रयास में अपराधियों ने गोली मार दी.

By VINAY PANDEY | August 12, 2025 6:37 PM

बेलसंड. थाना क्षेत्र के मांची गांव में एसबीआइ के सीएसपी संचालक अमरेंद्र कुमार के भतीजा को लूट के प्रयास में अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी रोहित कुमार का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है. इस मामले में अमरेंद्र कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से खोखा व मैगजीन बरामद किया गया है.

रून्नीसैदपुर कोठी से बाइक की चोरी, प्राथमिकी

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र की रून्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-10 ( रून्नीसैदपुर कोठी) निवासी बद्री प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजू कुमार गुप्ता ने अज्ञात चोरों के द्वारा अपनी बाइक चोरी कर लिये जाने के बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत पांच अगस्त की रात्रि को हमेशा की तरह उन्होंने अपनी बाइक (बीआर 30 टी 0679) अपने दरवाजे पर खड़ी की. अगली सुबह जब सोकर उठा तो बाइक गायब पाया. बहुत खोजबीन करने पर भी बाइक का पता नहीं चल सका है. बताया है कि यह बाइक उन्होंने पिछले 10 नवंबर 2024 को रून्नीसैदपुर के वार्ड संख्या- आठ निवासी लक्ष्मी शरण के पुत्र दीपक कुमार से खरीदी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है