सहरसा से चोरी की गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

मरा थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. प

By VINAY PANDEY | May 29, 2025 10:18 PM

सीतामढी. डुमरा थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़हरवा निवासी मो मोजम्मील हुसैन के रुप में की गयी है. उसके पास से बरामद की गयी बाइक सहरसा जिले से चोरी की गयी है. पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने दी है. बताया गया है कि सहरसा के चोरों ने वहां से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने के लिए उसके पास भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार के कई जिलों में चोरी की गई बाइक को पकड़े गए युवक के गिरोह के सदस्य नेपाल में बेचने का काम करता है. प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वाहन चेकिंग में थानाध्यक्ष के साथ एसआइ राणा अतुल, रिचा कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है