बाइक दुर्घटना में महिला जख्मी, हालत गंभीर
थाना क्षेत्र के महादलित बस्ती (चोरौत साहरघाट पथ) के समीप रविवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
चोरौत. थाना क्षेत्र के महादलित बस्ती (चोरौत साहरघाट पथ) के समीप रविवार को बाइक दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी उदय मिश्र की 45 वर्षीय पत्नी रेणु मिश्रा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, नेपाली नंबर की बाइक पर सवार होकर एक महिला सहित तीन लोग साहरघाट की ओर से आ रहा था. महादलित बस्ती के ब्रेकर समीप बाइक का तेज रफ्तार होने के कारण बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने स्थानीय सीएचसी लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभय कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
