महिला को मारपीट कर जख्मी किया, पैसा व गहना छीना

थाना क्षेत्र के निमाही गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, पैसे व गहने भी छीन लिए.

By VINAY PANDEY | August 10, 2025 7:03 PM

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के निमाही गांव में पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, पैसे व गहने भी छीन लिए. इस संदर्भ में पीड़िता पवित्री देवी द्वारा दायर कोर्ट परिवाद पत्र के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में भरत राय, रेखा देवी, आकाश कुमार, पूजा कुमारी सहित 19 लोगों को आरोपित किया गया है. जेवरात व कैश लेकर लड़की गायब, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी नानपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय लड़की के घर से गायब हो जाने की बाबत उसके पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि गायब हुए लड़की के पिता ने आवेदन देकर पुत्री के खोजने की बात कही गयी है. बताया गया है कि 28 जुलाई के रात्रि में पुत्री घर से एक मंगलसूत्र, एक लाख रुपए, एक कान का बाली लेकर निकल गयी. सुबह से खोजना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है