साइबर फ्रॉड कर 57 हजार रुपये की निकासी, प्राथमिकी

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अरसे आलम का एटीएम हेराफेरी कर अज्ञात साइबर अपराधी ने खाता से 57 हजार 894 रुपए की निकासी कर ली है.

By VINAY PANDEY | October 15, 2025 7:29 PM

पुपरी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अरसे आलम का एटीएम हेराफेरी कर अज्ञात साइबर अपराधी ने खाता से 57 हजार 894 रुपए की निकासी कर ली है. इस संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह छह अक्टूबर को पुपरी में एटीएम कार्ड से प्रथम बार 25 हजार रुपये निकासी किया. पिता के कहने पर अरसे आलम ने दुबारा राशि निकासी के लिए कार्ड लगाया. किंतु निकासी नही हुआ. इसी बीच पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति मदद के लिए आए और एटीएम कार्ड हेराफेरी कर लिया. कुछ देर बाद पता चला कि अज्ञात बदमाश ने उसके बैंक खाता से रुपये फर्जी तरीके से निकासी कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है