मांगें पूरी नहीं होने पर 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान कार्य का बहिष्कार करेंगे विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी
मांगों के समर्थन में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांध कर कार्यालय दायित्व निर्वहन के तीसरे दिन भी कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर कार्यालय के कार्य का निष्पादन किया.
चोरौत. विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ के आह्वान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांध कर कार्यालय दायित्व निर्वहन के तीसरे दिन भी कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर कार्यालय के कार्य का निष्पादन किया. कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर वे लोग 16 अगस्त से पूर्व निर्धारित राजस्व महाअभियान कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना करने के लिए विवश होंगे. बताया कि सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी विगत पांच वर्षों से विभाग में निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं. उनकी मांगों में उक्त पदों पर हो रहे नियमित नियुक्ति में 5 अंक वेटेज देने, सेवा नियमित करने, सभी कर्मी को ईएसआईसी कार्ड उपलब्ध कराने समेत अन्य शामिल है. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी विश्वजीत कुमार, कानूनगो आकाश कुमार, अमीन मनीष कुमार व श्वेता रंजन, आकाश कुमार व लिपिक अंजली कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
