पत्नी व सालों पर हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र के हिरौली में पेड़ से लटका युवक के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस संबंध में मृतक के पिता शंकरपुर निवासी नूर आलम के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | June 23, 2025 7:25 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के हिरौली में पेड़ से लटका युवक के शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस संबंध में मृतक के पिता शंकरपुर निवासी नूर आलम के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मृतक की पत्नी नसीरा खातून, साला मो निराले, मो मौसिम, मो समीर व लालबाबू पर हत्या करने की आशंका व्यक्त किया गया है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नामजद आरोपित निराले को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि दो दिन पूर्व शादी समारोह में शामिल होने के लिए शंकरपुर निवासी नूर आलम के पुत्र मो नसीम हिरौली अपने ससुराल आया था. इसी क्रम में उसका शव एक पेड़ से लटका मिला. इस संबंध में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

तीन लोगों पर नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी

बोखड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव से आठवीं कक्षा की छात्रा को एक एंड्राइड मोबाइल का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने के आरोप में स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. घटना बीते 20 जून, शुक्रवार की बतायी गयी है. इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के शंभुता डीह गांव के दरेश कुमार, विशनपुर गांव के पिंटू सहनी एवं बुधनगरा गांव के रेणु देवी, पति इंदल सहनी को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है