sitamarhi news : रिंग बांध का जल्द होगा चौड़ीकरण व कालीकरण, टेंडर आमंत्रित

शहर को जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से 1080 के दशक में शहर में निर्माण करवाये गये रिंग रोड का अब कायाकल्प होने का रास्ता साफ हो गया है.

By VINAY PANDEY | May 21, 2025 10:11 PM

सीतामढ़ी. शहर को जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से 1080 के दशक में शहर में निर्माण करवाये गये रिंग रोड का अब कायाकल्प होने का रास्ता साफ हो गया है. पिछले महीने सूबे की सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा उक्त योजना को मंजूरी दी गयी थी. वहीं, अब विभाग द्वारा इसको लेकर निविदा आमंत्रित किये गये हैं. निविदा सूचना के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण रिंग बांध का 20 फुट चौड़ीकरण एवं कालीकरण किया जाना है. कपरौल रेलवे गुमटी से पंचमुखी हनुमान मंदिर व रीगा रोड क्रॉसिंग होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल तक संपूर्ण रिंग बांध का निर्माण कार्य होना है. वहीं, रेलवे लाइन पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप से लखनदेई पुल, लक्ष्मणानगर, पासवान चौक व गणिनाथ गोविंद मंदिर होते हुए गौशाला अंबेडकर चौक तक रिंग बांध का कालीकरण किया जाना है. गौरतलब है कि शहरवासियों को उक्त रिंग बांध के निर्माण व चौड़ीकरण का इंतजार लंबे अरसे से है. करीब दो-ढ़ाई दशक से संपूर्ण रिंग बांध पूरी तरह जर्जर अवस्था में है, जिसके चलते शहर व जिला समेत बाहर से आने वाले यात्री वाहनों व आम यात्रियों को यातायात करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है